बेसिक शिक्षकों की जल्द हो सकती है भर्ती, टीचर बनने का सपना देख रहे बेरोजगार हो जाएं तैयार
मंगलवार को शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि निदेशालय से नियुक्ति प्रक्रिया के बाबत प्रस्ताव मिल गया है। उसका अध्ययन किया जा रहा है। उत्तराखंड में बेसिक शिक्षा भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती और चयन प्रक्रिया का फार्मूला तय करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस पर जल्द आदेश कर दिए जाएंगे। उधर, डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना जारी है। सुबह हुई भारी बारिश में धरनास्थल पर बना उनका टैंट टूट गया, पर वो अब भी धरने पर डटे हैं। संगठन के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी, संदीप कोहली, शुभम पंत ने सरकार से जल्द कार्रवाई शुरू करने की मांग की।
शिक्षा विभाग में कुछ अफसरों में फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार,चुनावी वर्ष में शिक्षा विभाग पर सरकार का विशेष फोकस है। हाल में सरकार ने विभाग में बड़े बदलाव किए थे। अब अपर निदेशक व निचले पदों में भी बदलाव की तैयारी है। गढ़वाल मंडल के एडी माध्यामिक महावीर सिंह बिष्ट को समग्र शिक्षा अभियान के के एपीडी के पद पर लाया जा सकता है।