पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की वजह से कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर जा रहे पांचवें जत्थे के 31 श्रद्धालु तीसरे दिन भी गुंजी आधार शिविर के लिए उड़ान नहीं भर सके। कैलाश-मानसरोवर यात्रा का प्रबंध करने वाली नोडल एजेंसी कुमांउ मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के महाप्रबंधक टी एस मार्तोलिया ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और गुंजी में घना कोहरा होने के कारण पांचवें जत्थे के 31 सदस्य आज भी गुंजी के लिए नहीं उडान नहीं ले पाये।
उन्होंने कहा कि कल अगर मौसम साफ हुआ तो श्रद्धालुओं को गुंजी पहुंचाया जायेगा। पांचवें जत्थे में कुल 59 तीर्थयात्री शामिल हैं और गत शनिवार को इनमें से 28 को उडान के जरिए गुंजी पहुंचाया जा चुका है। लेकिन तब से लगातार बारिश और मौसम खराब होने के चलते 31 बचे हुए श्रद्धालु अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पा रहे हैं।