केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के फरहान बेहारडिन का मानना है कि कल यहां होने वाले सीरीज के निर्णायक तीसरे ट्वेंटी20 मैच में उनके बल्लेबाजों को शाट चयन में स्मार्ट होना पड़ेगा क्योंकि न्यूलैंड्स के बड़े मैदान में गगनचुंबी हिट लगाना इतना आसान नहीं होगा। भारत ने न्यूलैंड्स में टी20 क्रिकेट कभी नहीं खेला है और दक्षिण अफ्रीका का भी यहां अच्छा रिकार्ड नहीं है लेकिन वे परिस्थितियों से वाकिफ हैं।
बेहारडिन ने कहा, ‘सेंचुरियन में हाईवेल्ड में गेंद ऊंची जाती है और आसानी से छक्के के लिये जा सकती है। लेकिन यहां हमें थोड़ा चतुर होना होगा क्योंकि गेंद इतनी दूर तक नहीं जा सकती। शायद हमें थोड़ा स्मार्ट होकर शाट खेलना होगा। शायद दो रन भी काफी अहम बन जायें। न्यूलैंड्स की पिच में पिछले दो वर्षों में इतना ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। यह अच्छी है। हाईवेल्ड में जो शाट छक्के के लिये गये थे, वो यहां बाउंड्री पर कैच हो सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हम यहां खेले थे तो हमने 170 रन बनाये थे और श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। हमने कुछ कैच छोड़ दिये थे और हवा भी थोड़ी तेज थी। मुझे लगता हैकि 160 से 180 रन तक का स्कोर यहां आदर्श होगा। गेंद थोड़ी स्विंग हो सकती है क्योंकि यह मैच यहां के समयानुसार शाम छह बजे शुरू होगा।’