देहरादून। आज बदरीनाथ हाईवे चार जगहों पर मलबा आने से बंद हो गया है। रास्ते में फंसे यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी, पागलनाला, गोविंदघाट और लांमबगड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। वहीं रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक छाये घने बादल। देहरादून सहित आसपास के इलाकों के लिए उमस भरी गर्मी से लोग परेशान।
हरिद्वार में पूरी रात तेज बारिश हुई। शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ। ज्वालापुर, कनखल, अपर रोड बाजार में जलभराव हो गया। लेकिन सुबह होने तक राहत मिल गई। बारिश होने से कई दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
आज भी बारिश के आसार।
राजधानी दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। वहीं, कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।