कश्मीर पर सरकार के फैसले के बाद बाबा रामदेव ने किया ट्वीट

देहरादून। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सरकार के बड़े फैसले के बाद बाबा रामदेव ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में एक कविता के कुछ अंश लिखकर व भारत के गजट की प्रति को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।

Swami Ramdev

@yogrishiramdev

अखंड भारत की जय हो….
तेरा वैभव अमर रहे मां………
हम दिन चार रहे ना रहे………

View image on TwitterView image on Twitter
2,058 people are talking about this

मुखालफत करने वालों को बताया देशद्रोही

बता दें कि रविवार को बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा था कि जल्दी ही वह दिन आने वाला है जब देश में एक संविधान और एक कानून होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह दिन जल्दी ही आएगा।

उनका कहना था कि कश्मीर की समस्या 70 सालों में कांग्रेस की सरकारों ने उलझा कर रखी। यह किसी देश में नहीं है कि दो-दो कानून लागू हों। केवल भारत में ही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अब कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटा देनी चाहिए। कश्मीर और कांग्रेस के जो नेता इन धाराओं को हटाने की मुखालफत कर रहे हैं वह देशद्रोही हैं।

ये होगा बदलाव

सोमवार को जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्त करने, लद्दाख को कश्मीर से अलग करने व जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का संकल्प रखा।

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता नहीं रहेगी। इस प्रदेश का अपना झंडा भी नहीं रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश फिलहाल जम्मू-कश्मीर में मान्य नहीं होते। अब वहां के नागरिकों को भी शीर्ष अदालत के आदेश मानने होंगे।

रक्षा, विदेश, संचार छोड़कर अन्य मामलों में अभी जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सहमति के बिना वहां केंद्र का कानून लागू नहीं किया जा सकता। लेकिन 370 हटा दिए जाने के बाद केंद्र सरकार अपने कानून वहां भी लागू कर सकेगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का होता है। अनुच्छेद 370 हटने से वहां भी अन्य सभी राज्यों की तरह विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *