देहरादून। समूचे उत्तराखण्ड समेत राजधानी दून में हुई भारी बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। मानसून की तैयारियों को लेकर प्रशासन की आधी-अधूरी तैयारियों की वजह से स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं।
देहरादून में जहां बुधवार को हुई बारिश से भारी नुक्सान हुआ तो वहीं जीएमएस रोड पर चक्की टोला क्षेत्र में जलभराव के कारण पानी सड़कों के साथ ही लोगों के घरों में भी घुस गया।
जिस वजह से लोगों को खासी फजीहतों को सामना करना पड़ा। बारिश का पानी गंदी नाली के पानी के साथ मिलकर लोगों के घरों के भीतर जा पंहुचा और सड़कों पर गंदगी के ढेर तैरते नजर आये। जिस वजह से अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे।
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने बरसात की तैयारियों को लेकर बड़े-बड़े दावे किये थे जो अब खोखले साबित हो रहे हैं। चक्की टोला क्षेत्र समेत देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ जलभराव इस का ताजा उदाहरण है।
प्रशासन की ढ़ीली तैयारियों और लापरवाही के चलते नगर के घंटाघर, दर्शनलाल चौक, डिस्पेंसरी रोड, गांधी रोड, एमकेपी चौक, प्रिंस चौक और अन्य जगहों पर जलभराव देखने को मिला।