रामपुर। यूपी पुलिस द्वारा दर्ज 65 मुदकमों का सामना कर रहे यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने खुद पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। आजम ने कहा कि कि ‘मैं चोर हूं, मैंने विश्वविद्यालय बनाया है।
आजम ने खुद पर लगे तमाम आरोपों को नकारते हुए मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। आजम ने कहा कि टौकीदार चोर है का नारा दिया कांग्रेस ने, वो दोबारा पीएम बन गए। मैं किताब चोर हूं और मैंने विश्विद्यालय बना लिया, बच्चों के लिए स्कूल बना लिया।
आजम ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा बेटा मेरे साथ भी लड़ेगा, मेरे बाद भी लड़ेगा। उन लोगों ने लूट लिया यूनिवर्सिटी को, वो जकात का पैसा ले गए।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसके अलावा आजम खान जमीन कब्जाने के आरोप में भू-माफिया घोणित हुए हैं। उनकी यूनिवर्सिटी पर छापे पड़ रहे हैं तथा उनके पुत्र व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को भी हिरासत में लिया गया था।