वैक्सीनेशन केंद्रों पर फ्री में बनेंगे आयुष्मान कार्ड, दिखाना होगा सिर्फ आधार कार्ड
मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंदन ने बताया कि इन सेंटरों पर जो लोग वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, उनको आधार कार्ड ले ही जाना होता है। वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ वहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई है। कोई भी आधार कार्ड दिखाने के बाद अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने से किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक एक परिवार का बीमा हो जाएगा। वह अपना इलाज इस कार्ड के माध्यम से करा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी नि:शुल्क बनाए जाएंगे। ये सुविधा गुरुवार से सभी सीएससी पर शुरू कर दी गई है।
सीडीओ ने बताया कि अभी कोरोना थमा नहीं है। तीसरी लहर आने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड सभी लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने बताया कि यदि कहीं वैक्सीन का शिविर लगा है तो उसमें आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कराकर वहां से भी इसको बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी 15 विकास खंडों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। ग्राम निगरानी समितियां ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिए घर-घर जाकर जागरूक कर रहीं हैं।