कोरोना से लड़ने को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बनेंगे आयुष डेस्क
इससे लोग कोरेाना के उपचार और बचाव की जानकारी ले सकेंगे। दूसरी तरफ, कोरोना से जंग में फ्रंटलाइन वॉरियर और आवश्यक सेवाओं कार्यरत कर्मियों को होम्योपैथिक दवाओं का सुरक्षा कवच भी मिलेगा। कार्मिकों और आम लोगों को आर्सनिक अल्बम व अन्य दवाएं दी जाएगी। इसके लिए सीएम ने राहत कोष से होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा विभाग को अलग से 1.18 करोड़ रुपये दिए हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद और यूनानी दवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने हर जिले में आयुष डेस्क स्थापित करने का निर्णय किया है। साथ ही जिला मुख्यालयों में आयुष रथ भी चलाएं जाएंगे। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए सीएम राहत कोष से 4.64 करोड़ रुपये की विशेष राशि मंजूर की है। आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष किट तैयार करने को कहा गया है। आयुष के जरिए इम्युनिटी बढ़ाने और उपचार की जानकारी देने के लिए राज्य और जिला स्तर पर आयुष डेस्क बनाए जा रहे हैं।