उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नियत समय के अंदर ही होंगे – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नियत समय के अंदर ही होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है, चूंकि जनता भी जानती है कि विकास कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है और कभी छलावा नहीं करती। छलावा तो कांग्रेस पार्टी करती आई है। जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरी तरह से विश्वास है। उत्तराखंड में आजादी के बाद पहली बार रेल लाइन पर काम हुआ है। रामनगर से चौखुटिया तक भी भविष्य में ट्रेन चलेगी, सल्ट को भी इसका फायदा होगा। सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में विधान सभा चुनाव नियत समय के भीतर ही होंगे। सरकार पूरे पांच साल तक जनता की सेवा कर रिजल्ट देगी। मंगलवार को मीडिया से रूबरू सीएम तीरथ रावत ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। कहा कि भाजपा सरकार जनता की सेवा कर विकास कार्यों के बूते रिजल्ट देगी। किसी में यह भ्रम न हो कि पहले ही विस चुनाव हो सकते हैं। यह पूछने पर किस विस सीट से चुनाव लड़ेंगे, तीरथ बोले, कि यह तो हाईकमान को ही तय करना है और अभी यह आगे की बात है। पहले तो सल्ट उप चुनाव सामने हैं जिसे भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है।

सीएम तीरथ बोले कि जब पद संभाला था तो तब वास्तव में कोरोना स्थिति काफी हद तक ठीक थी, पर धीरे-धीरे चिंताजनक होने लगी, इसीलिए देश के 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। राज्य में लाकडाउन की स्थिति न बढ़े, इसके लिए सरकार सजग होने के साथ ही नियमों का पालन सख्ती से करा रही है।

सीएम तीरथ सिंह रावत जनता से और नजदीकी बनाने के लिए बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर के बजाय सार्वजनिक कार्यक्रमों में इनोवा से जाएंगे। फॉर्च्यूनर के बुलेट प्रूफ होने से उसके शीशे नहीं खुल पाते थे, इस वजह से जनता से मिलने में दिक्कतें आती थी जबकि इनोवा में यह दिक्कत नहीं है और सफर के दौरान जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर आसानी से मिला जा सकता है।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सीएम तीरथ ने मंगलवार सुबह बीजापुर हाउस में लोगों से मुलाकात की कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों से कहा कि जनता सर्वोपरि है, लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व है। कोशिश की जा रही है कि लोगों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। वर्चुअल रात्रि चौपाल इसी क्रम में की जा रही हैं। अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *