डोंघाइ सिटी (दक्षिण कोरिया)। गत चैम्पियन भारत ने मलेशिया को 3–2 से हराकर महिलाओं के एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पिछले दो मैचों में जापान को 4–1 से और चीन को 3–1 से हराया था। नौ अंकों के साथ पूल में शीर्ष पर काबिज भारत को आखिरी पूल मैच में शनिवार को कोरिया से खेलना है। फाइनल रविवार को खेला जायेगा।
भारत के लिये गुरजीत कौर (17 वां मिनट), वंदना कटारिया (33 वां) और लालरेम्सियामी (40 वां मिनट) ने गोल किये जबकि मलेशिया के लिये नूरैनी राशिद (36 वां) और हानिस ओन (48 वां) ने गोल दागे। कप्तान सुनीता लाकड़ा ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम गोल करने के कुछ और मौके भी भुना सकते थे। इस जीत से हम खुश हैं लेकिन जिस तरीके से खेला, उससे नहीं। हम टीम होटल में जाकर अपनी गलतियों पर बात करेंगे ताकि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।’’