सेना के जवानों को भी मिलेगा कोविशील्ड का सुरक्षा कवच

सेना के जवानों को भी मिलेगा कोविशील्ड का सुरक्षा कवच

अब सभी जवानों के साथ ही अन्य सैन्य कर्मियों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। हालांकि सेना के जवानों का टीकाकरण कब से शुरू होगा इसकी जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि सीमा के साथ ही सभी स्थानों पर तैनात सैन्य कर्मियों को जल्द टीके लगाने का काम शुरू किया जाएगा और सेना खुद ही टीकाकरण अभियान को संचालित करेगी।

उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों पर तैनात सैन्य कर्मियों के लिए गुरुवार को एक लाख 41 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज जौलीग्रांट पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन रिसीव करने के बाद सैन्य अधिकारियों को सौंपी। इसके बाद सेना अब अपने स्तर पर अपने सभी सैन्य कर्मियों का टीकाकरण करेगी। विदित है कि अभी तक सेना के मेडिकल विंग में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ही वैक्सीन पहुंची थी।

राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने इस बात की पुष्टि की कि गुरुवार को सैन्य कर्मियों के लिए राज्य में एक लाख 41 हजार वैक्सीन पहुंची है। उन्होंने कहा कि सेना कब से टीकाकरण करेगी इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई है। सेना अपना टीकाकरण अभियान खुद संचालित करेगी।

फ्रंट लाइन वर्कर के लिए एक दो दिन में आएगा टीका
इधर राज्य के फ्रंट लाइन वर्कर के लिए कोरोना टीका एक दो दिन में आने की उम्मीद है। पहले यह टीका गुरुवार को देहरादून पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सैन्य कर्मियों के लिए टीका आने के बाद अब एक दो दिन में राज्य के फ्रंट लाइन वर्करों के लिए भी टीका मिल जाएगा। विदित है कि दूसरे चरण में राज्य में डेढ़ लाख के करीब फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण होना है जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही सफाई कर्मी, होमगार्ड, नगर निकायों के कर्मचारी, राजस्व कर्मी, पंचायतों के कर्मचारी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *