लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा से उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। योगी ने कहा, ‘हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। ‘भ्रष्टाचारियों और अराजकता फैलाने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।’मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी।
इस बीच कासगंज में हालात मंगलबार को भी तनावपूर्ण हैं। हिंसा की छिटपुट वारदात की खबर है। एक दुकानदार के स्टोर को सोमवार रात दी गयी। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंसा में कथित भूमिका के लिए सौ से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है। केंद्र ने कासगंज में हुयी सांप्रदायिक हिंसा पर आज उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कासगंज में सांप्रदायिक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे।
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को शुक्रवार को शुरू हुयी हिंसा तथा उसके बाद इलाके में शांति के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से यह भी कहा गया है कि हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी मुहैया कराए। कासगंज में हिंसा के सिलसिले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सुरक्षा बल वहां चौकसी बरत रहे हैं।