कर्णप्रयाग समेत इन दो विकासखंडों के लिए 12 मोटर मार्गों की मंजूरी
कनोठ से नैणी, रामबोरी से सेम, जयकंडी से सिरतोली, बगोली बाजार से बगोली गांव, गौचर नगर बाईपास और गैथी खरसाई माठा, कुसरानी तल्ली- माईथान- तेलीधार लामबगड़, बाटाधार से देवस्थान, सारकोट से भराड़ीसैण, तालचट्टी से नौना पइयां, नगली ठमकर से ईश्वरीखाल, खेत गधेरा से केड़ा पंडाव तक मोटर मार्ग और बैनोली- नंदासैँण के आटागाड़ नदी पर जसपुर के निकट मोटर पुल की मंजूरी। इसके साथ ही गौचर नगर और गैरसैंण नगर की पार्किंग समस्या के हल को दो मल्टीलेवल पार्किंग कांपलेक्स के निर्माण की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कर्णप्रयाग और गैरसैंण विकासखंड के लिए 12 मोटर मार्गों के मंजूरी दी है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सदस्य सतीश लखेड़ा ने सीएम धामी से भेंट की और क्षेत्र के लोगों की लंबित मांगों को रखा। उन्होंने बताया कि इन मार्गों के लिए लंबे समय से जनता आंदोलनरत है और लगातार संघर्ष कर रही है। धामी ने 12 मोटर मार्गों के साथ ही एक पुल व दो मल्टीलेवल पार्किंग काम्प्लेक्स की वित्तीय मंजूरी दी है। लखेड़ा ने क्षेत्र की जनता की तरफ से सीएम का आभार जताया।