गढ़वाल विवि की सेमेस्टर परीक्षा के लिए 20 जून तक भर पाएंगे आवेदन
विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार यह परीक्षा स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर व बैक पेपर के पात्र समस्त अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होगी। आवेदन पत्र भरने के लिए विवि की वेबसाइट www.online.hnbgu.ac.in पर जाना होगा।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि विवि के श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी व पौड़ी कॉलेज परिसर, निजी व्यवसायिक कॉलेज, व समस्त सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में ऑड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एक जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि घोषित की है। समस्त छात्र-छात्राएं 20 जून तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 25 जून तक आवेदन पत्र जमा करने की रशीद अपने-अपने कॉलेज व विवि में जमा करनी होगी। गढ़वाल विवि से करीब 120 निजी व्यवसायिक कॉलेज, 18 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज व श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी व पौड़ी कॉलेज परिसर शामिल हैं जो आवेदन के पात्र होंगे। विवि की ओर से परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत तपोवन क्षेत्र में कई घरों में गंदा पानी आने की युवा कांग्रेस ने शिकायत की। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया। मौके पर मौजूद कार्यालय स्टाफ को ज्ञापन सौंपा। बताया कि तपोवन क्षेत्र में घरों में लगातार गंदा पानी आ रहा है। जिससे कई लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले ही आमजन कोरोना संक्रमण से डरा हुआ है। ऊपर से गंदा पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं।
लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीमारी का मुख्य कारण जल संस्थान की ओर से आपूर्ति किया जा रहा गंदा पानी इसकी वजह है। जल्द ही साफ पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो युकां आंदोलन करेगी। इस मौके पर युकां के प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता अविनाश मणि, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, युवा कांग्रेस नेता नवीन भट्ट आदि मौजूद रहे।