मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और ओएसडी कोरोना पॉजिटिव
ऊर्बा दत्त ने उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार को कोरोना की शिकायत हुई। उनकी पत्नी के कार्यालय में किसी कार्मिक में कोरोना लक्षण थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ऊर्बा दत्त भट्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। दोनों इलाज के लिए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं।
उसके बाद उनकी पत्नी और उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। उनकी पत्नी आईसीयू में भर्ती हैं। वे भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ऊर्बा से पहले मुख्यमंत्री के दो अन्य ओएसडी और आर्थिक एवं आईटी सलाहकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
शिक्षा विभाग में कोरोना की दस्तक
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सोशल मीडिया में इस तरह की खबर वायरल हो रही है। बताया गया है कि इससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस बारे में प्रयास के बाद भी शिक्षा सचिव से संपर्क नहीं हो पाया है।
शिक्षा विभाग एससीईआरटी में हाल ही में दो लेक्चरर को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया था। इसके बाद शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों को घर से ही काम करने के आदेश दिए गए थे। यही वजह थी कि विभाग की ओर से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लेक्चरर के पद पर प्रमोशन पाने वाले 12 सौ से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया। अब बताया गया है कि शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम भी कोरोना पॉजिटिव है।