आंगनबाड़ी वर्करों को मिली प्रोत्साहन राशि
मंगलवार को सितंबर माह की धनराशि डीबीटी के माध्मम से सभी 33297 आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में जमा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मार्च तक प्रत्येक माह उक्त खाती अपने आप सभी के खाते में आती रहेगी। इस पर कुल 40 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर ने कोविड काल में जोखिम लेकर भी अपनी जिम्मेदारी का पालन किया। सरकार उनकी भूमिका को सम्मान देती है। इस मौके पर हरिचंद्र सेमवाल भी शामिल हुए।
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर को प्रोत्साहन राशि जारी कर दी गई है। मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने डिजिटल माध्यम से उक्त राशि 33 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में जमा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों आंगनबाड़ी वर्कर के लिए कोविड काल में दी गई सेवाओं और रक्षाबंधन भेंट के रूप में एक- एक हजार रुपए अगले पांच माह तक देने की घोषणा की थी।