तोक्यो। जापान के दक्षिणी तट के ओकिनावा में अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट विमान में से निकलने में कामयाब रहा और जापानी बलों ने उसे बचा लिया। रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है । क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है। जापान के एनएचके टीवी ने बताया कि हादसे में पायलट के पैर की हड्डी टूट गई है।
ओकिनावा में रहने वाले लोग अमेरिकी सेना के बेस को अपराध, हादसों और प्रदूषण से जोड़ते हैं और वे चाहते हैं सेनाएं यहां से चली जाएं। अमेरिकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट की लगातार इमरजेंसी लैंडिंग और इनके गिरते स्तर ने सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की सरकार अब एक ऐसे प्लान पर काम कर रही जिसके बाद यूएस मरीन के बेस को कम आबादी वाले हेंको जिले में रिलोकेट किया जा सकेगा। यह जगह नागो शहर में है।