जम्मू। अमरनाथ गुफा के लिये 4,956 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था यहां आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां आधार शिविर से रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के 11 वें जत्थे में 1,454 महिलाएं और 97 साधु शामिल हैं जो 161 वाहनों में यहां भगवती नगर से अनंतनाग में पहलगाम और गंदेरबल जिले में बालटाल आधार शिविरों के लिये तड़के रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि 2,677 श्रद्धालुओं ने पारंपरिक 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना। इनमें 632 महिलाएं एवं 97 साधु हैं जबकि 2,279 श्रद्धालु (822 महिलाएं) सबसे छोटे 12 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से जायेंगे। 60 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई और यह 26 अगस्त को ‘ श्रावण पूर्णिमा ’ के दिन समाप्त होगी।