उत्तराखंड के सभी टूरिस्ट स्पाट्स फुल नए साल के लिए, 31st को नाइट कर्फ्यू नहीं
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि होटलों में सरकारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब तक 60 से 70 तक बुकिंग हो चुकी है। अब तक अक्तूबर माह में होटलों में बुकिंग की सबसे बेहतर स्थिति रही। टैक्सी यूनियन के महासचिव सुंदर पंवार ने बताया कि टैक्सी कारोबार पूरी तरह अब भी प्रभावित है।
उत्तराखंड में नए साल के आगमन को लेकर होटल और रिजोर्ट सैलानियों के लिए सजने लगे हैं। कोरोना काल में यह व्यवसाय जहां लगभग चौपट रहा। अब रौनक बढ़ने की उम्मीदें बनीं हैं। कोरोना काल में सिर्फ अक्तूबर माह में पर्यटकों का सैलाब मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में नजर आया था। नए साल के आगमन को लेकर चोपता से लेकर औली तक बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं, पर्यटक नगरी मसूरी में 70 फीसदी तक होटलों में बुकिंग है। अलबत्ता, गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी और खिर्सू में अभी सन्नाटा सा नजर आ रहा है। जीएमवीएन के ज्यादात्तर गेस्ट हाउस कोविड सेंटर होने से वहां बुकिंग नहीं की जा रही है
चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में नए साल का जश्न पर धमाल रहेगा। मुनिकीरेती, तपोवन, शिवपुरी क्षेत्र में होटल और रेस्टोरेंट अभी से पैक हो चुके हैं। ग्रेटर ऋषिकेश होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि पूरे क्षेत्र में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 90 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।
पौड़ी मुख्यालय में ही छोटे बड़े करीब तीन दर्जन होटल हैं, लेकिन अभी तक न्यू ईयर बुकिंग के नाम पर होटल व्यवसाय के हाथ निराशा ही लगी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि बलभ पंत का कहना है कि अभी तक कोई बुकिंग नहीं है। यही हाल खिर्सू के टीआरएच के भी है। खिर्सू में दो जनवरी से तीन दिन की बुकिंग हैं।
चमोली के बुग्यालों और पर्यटक स्थलों में खूब चहल- पहल अभी से शुरू हो गई है । कोरोना काल में सूने पड़े चोपता से लेकर औली तक होटलों व रिजार्टों में नए साल को फुल बुकिंग हो चुकी है। कुछ पर्यटक जोशीमठ में रुके हैं। एक रिजोर्ट संचालक नागेंद्र सकलानी ने बताया औली जीएमवीएन से लेकर सभी निजी रिजार्ट और टैंट कालोनी भी फुल हैं।
न्यू ईयर को लेकर नई टिहरी में होटलों की बुकिंग तो सामान्य है, लेकिन धनोल्टी व काणाताल क्षेत्र के होटलों व रिजार्ट में अब तक लगभग 80 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। धनोल्टी व काणाताल क्षेत्र में बीते 20 दिसंबर से ही बुकिंग आनी शुरू हो गई थी। टिहरी की कोटी झील में बोट यूनियन से जुड़े युवाओं ने न्यू ईअर जश्न मनाने के लिए कलाकारों को बुलाकर कार्यक्रम करने की व्यवस्था की है।
थर्टी फर्स्ट को रात 8 से सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। कर्फ्यू को लेकर शासन की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी फिलहाल ऐसी संभावनाओं से इनकार कर रहे हैं। ऐेसे में थर्टी फर्स्ट पर कफ्र्यू नहीं लगेगा। इससे पर्यटन कारोबारियों को खासी राहत है।
बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट में प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली और प्रवासियों को दी जा रही सुविधाओं पर सवालिया निशान लगाते हुए दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इसी दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि नैनीताल, मसूरी व देहरादून में क्रिसमस व 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या इंतेजामात किए हैं। इसके जवाब में सरकार ने कहा था कि देहरादून व मसूरी में जिलाधिकारी ने सभी होटलों, सार्वजनिक स्थानों, ढाबों में पार्टियां करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है।