अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, कईं घायल

देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी और कोटद्वार में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कोटद्वार में कार खाई में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। जबकि पांच यात्री गंभीर घायल हो गए। वहीं मसूरी में हुए हादसे में सात युवक-युवतियां बुरी तरह घायल हो गए।

शनिवार देर रात को देहरादून से मसूरी जा रही कार कोल्हूखेत से करीब एक किलोमीटर आगे रात करीब साढ़े 12 बजे खाई में गिर गई। रात करीब दो बजे तक सभी युवक-युवतियों को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया। जिसके बाद उसमें से दो को दून अस्पताल और तीन को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही 108 और एसडीआरएफ की टीम ने रात एक बजे ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर निवासी अंकित की है और उसे भी बहुत चोर आई है। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, लैंसडौन से कोटद्वार जा रही पर्यटकों की बोलेरो कार पालकोट गांव के पास खाई में गिर गई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। एसओ लैंसडौन एस एन गैरोला ने बताया कि देर रात लैंसडौन से एक कार कोटद्वार की ओर जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 50 मीटर खाई में गिरकर पेड़ पर अटक गई।

जिसमें धामपुर निवासी दिनेश कुमार (40) पुत्र चंद्रपाल सिंह, यश कुमार (45) पुत्र नत्थू सिंह, सुभाष चौहान (45) पुत्र दिलावर सिंह, पुराना धामपुर निवासी कार चालक मोहित कुमार (40) पुत्र रमेश कुमार, कुसुम (40) पत्नी मोहित कुमार, बॉबी (14) पुत्र मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 के माध्यम से उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। जिसमें से एक पर्यटक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतक के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *