अखिलेश यादव ने टाला अपना दौरा, पढ़ें ये खबर

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 33 साल पुराने दोस्त और साथी आजम खान पर इन दिनों मुकदमों का पहाड़ क्या गिरा कि पिता के बाद पुत्र अखिलेश भी उनके बचाव में उतर गए हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज रामपुर में आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने वाले थे।

लेकिन फिलहाल सपा अध्यक्ष ने अपना दौरा दो दिनों के लिए टाल दिया है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्‍हें रामपुर जाने से रोक दिया है। जिसके चलते उन्हें अपना आज का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है।

बता दें कि अखिलेश यादव आज लखनऊ से चलकर करीब ढाई बजे बरेली में एक पूर्व विधायक के घर पहुंच कर परिवार को शोक संवेदना प्रकट करने के बाद रामपुर के लिए रवाना होने वाले थे। कार्यक्रम के मुताबिक, अखिलेश यादव रामपुर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को भी रामपुर में ही रहने वाले थे।

लेकिन अखिलेश के दौरे से पहले रामपुर में धारा 144 लगाई गई है। प्रशासन का कहना है कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके बाद अखिलेश ने अपना रामपुर और बरेली दौरा रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *