कुंभ की भव्यता के लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने की यह मांग

कुंभ की भव्यता के लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने की यह मांग

बीते 2 माह में कई बार अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कभी शासन प्रशासन की कुंभ कार्यों को लेकर पीठ थपथपा चुके हैं तो कई बार अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी चुके हैं। परिषद के महामंत्री भी कुंभ कार्यों को लेकर कई बार संतुष्टि व्यक्त कर चुके हैं। कुंभ में चल रहे कार्यों को लेकर अखाड़ा परिषद में ही दो तरह के मत समय-समय पर सामने आ चुके हैं।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री से शासन में बैठे कुछ आला अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेंद्र गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं दुनिया में भी यदि कहीं जाते हैं तो प्रयाग कुंभ की दिव्यता और भव्यता का गुणगान करते हैं। हम यही चाहते हैं कि हरिद्वार का कुंभ भी ऐसा दिव्य और भव्य हो कि पीएम प्रयाग कुंभ की व्यवस्थाओं को भूलकर हरिद्वार कुंभ का गुणगान करें, लेकिन उत्तराखंड शासन में बैठे कुछ उच्च अधिकारी नहीं चाहते कि हरिद्वार का कुंभ प्रयाग कुंभ की तरह देश दुनिया में नाम कमाए। नरेंद्र गिरी ने कहा कि भले इस समय कोरोना का काल है लेकिन सरकार चाहे तो कुंभ को अभी भी दिव्य और भव्य बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शासन में कुंभ की छवि बिगाड़ने वाले कुछ आला अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारियों की तैनाती करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *