देहरादून से बेंगलुरु-हैदराबाद के लिए हवाई सेवा 15 से हाेगी शुरू
एयर इंडिया के डायरेक्टर कामर्शियल मीनाक्षी मलिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र भेजकर हवाई सेवा के बारे में जानकारी दी है। विदित है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एयर इंडिया के चेयरमैन से दून से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था।
देहरादून से बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों के लिए हवाई सेवा 15 जुलाई से शुरू होगी। फिलहाल यह सुविधा सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को ही मिल पाएगी।
इसके बाद अब एयर इंडिया 15 जुलाई से देहरादून बेंगलुरु हैदराबाद के बीच हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। हवाई सेवा का रूट हैदराबाद से दून, देहरादून से बेंगलुरु, बेंगलुरु से हैदराबाद तय किया गया है।
बुधवार को हैदराबाद से देहरादून के लिए फ्लाइट सुबह सात बजे उड़ान भरेगी जबकि सवा नौ बजे देहरादून पहुंचेगी। फिर देहरादून से सवा दस बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी जबकि पौने एक बजे पहुंचेगी।
बेंगलुरू से अपराह्न दो बजे प्रस्थान करके फ्लाइट अपराह्न तीन बजे हैदराबाद पहुंचेगी। रविवार को फ्लाइट सुबह सात बजे हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी और आठ बजे पहुंचेगी।
बेंगलुरु से दून के लिए फ्लाइट आठ बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी और 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। फिर दून से हैदराबाद के लिए 12.40 पर उड़ेगी।