एम्स ऋषिकेश से जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस, तत्काल मिलेगी मेडिकल सर्विस

एम्स ऋषिकेश से जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस

राज्य के विभिन्न इलाकों में होने वाली आपदाओं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को उतारकर सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था। जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने और उपचार में विलंब होने से खासकर ट्रॉमा पेसेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा का 11 अगस्त को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उद्घाटन करेंगे।  टाइम सेव के लिए एम्स परिसर में तीन हेलीपैड बनाये गये हैं। जिसमें एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतर सकते हैं। अब एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी।

तत्काल उपचार के लिए पहुंचाने को एम्स प्रशासन ने कैंपस में तीन हेलीपैड बनाये हैं। एम्स निदेशक ने बताया कि गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज के लिए राज्य सरकार के साथ साथ एम्स प्रशासन भी गंभीर है। मरीजों की लाइफ सेविंग के लिए कैंपस में ही हेलीपैड बनाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *