मुंबई। निर्देशक आर बाल्की का कहना है कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया अहंकार रहित होनी जरूरी है। बाल्की अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, करीना कपूर खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं। निर्देशक ने साक्षात्कार में बताया कि कैसे निर्देशकों और अभिनेताओं के बीच स्पष्ट संवाद होने से काम करना आसान हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म निर्माण में, आप अहंकार नहीं रख सकते, हर कोई श्रमिक है। सुझाव कहीं से भी मिल सकता है। आपको जरूरत हो या नहीं ले लें, चाहे जो भी दे रहा हो। अगर आपका उनके साथ संवाद सरल हो तो कोई विवाद कैसे होगा?’’ एक आम धारणा है कि सितारे अपने एक रोब के साथ आते हैं और निर्देशकों को उनसे काम कराने के लिए विनती करनी पड़ती है।
बाल्की ने कहा, ‘‘मैं सितारों को रचनात्क लोगों के तौर पर देखता हूं। बेशक, मुझे अक्षय कुमार का मूल्य पता है कि वह 90 प्रतिशत जनता को आकर्षित करते हैं। इसका मतलब है कि उनमें यह काबलियत है। हो सकता है कुछ लोग ऐसा कहते हो कि वह एक स्टार की तरह काम कर रहे हैं और मेरी पटकथा नहीं समझ रहे।’’
बाल्की पहली बार फिल्म ‘पैडमेन’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन पर आधारित सच्ची कहानी है, जिसने गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए सस्ते सैनेटरी पैड का आविष्कार किया है। फिल्म नौ फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।