एडवायजरी में कहा गया है कि, जुकाम-बुखार और खांसी से पीड़ित कर्मचारियों को ऑफिस न बुलाया जाए। एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि दफ्तर में साफ सफाई रखी जाए और सेमिनार और बैठक आयोजित नहीं की जाए। एडवायजरी में लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद राज्य सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी जाए। संक्रमण से बचने को रविवार को सभी विभागाध्यक्षों को यह एडवायजरी जारी की गई है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय की ओर से सभी सचिवों और विभागाध्यक्षो को रविवार देरशाम यह एडवाइजरी जारी की गई है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना आधिकारिक तौर पर महामारी घोषित हो गई। कैबिनेट ने शनिवार को कोरोना को महामारी घोषित करने का निर्णय लिया था। इस संदर्भ में रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। रविवार को अवकाश के बावजूद सचिवालय में गोपन विभाग से फैसला स्वास्थ्य और आपदा विभाग के जरिए सभी जिलों के डीएम को भेज दिया गया।