इस साल शुरू नहीं हो पाई है। लगातार आ रही क्वैरी के चलते केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) ने सूचना जारी की है। इसके तहत केविएस दाखिलों के नियमों में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के दाखिलों की प्रक्रिया से जुड़े नियमों के परिवर्तन होने जा रहा है। लिहाजा, इस बार एक मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के दाखिलों की प्रक्रिया हर साल एक मार्च को शुरू हो जाती है।
इन परिवर्तनों की वजह से अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। केविएस ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ई प्रभाकर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक केविएस की गाइडलाइन में परिवर्तन के बाद जल्द ही दाखिलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि 10 से 15 मार्च के बीच दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सभी केवि के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वह अभिभावकों को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दें।
ताकि वह परेशान न हों। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम के तहत सीटों का आवंटन किया जाएगा। तब तक अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह इसी हिसाब से अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें।