मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अफसरों को मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए है। बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा राहत रेस्पोंस टाईम कम से कम करने के निर्देश दिए।कहा कि आपदा के समय रेस्क्यू कार्य तुरंत ही शुरू हो जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हरदम अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अगले तीन माह महत्वपूर्ण हैं। आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी अधिकांश निर्णय अपने स्तर पर लें।
जिन समस्याओं का समाधान जिलास्तर पर नहीं हो पा रहा है, उन्हें ही शासन तक भेजा जाय। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आपदा के दृष्टिगत अगले तीन माह अधिकारियों की छुट्टी विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृत की जाए। सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आपना से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहें।