मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बिजली की कटौती हो रही है जिससे आम जनता के साथ साथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी बिजली का संकट गहराता जा रहा है जिसको लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही बिजली मांग भी बढ़ गई है। बिजली मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा निगम ने कटौती शुरू कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा बिजली मांग पूरे के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
उसके बाद जल्द ही उचित फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी अतिरिक्त बिजली दूसरे राज्यों से खरीदी जाएगी हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश वासियों को और उद्योगपतियों को बिजली की किसी भी समस्या से सामना नहीं करना पड़ेगा उसका समाधान सरकार बहुत जल्द करने जा रही है।