केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप कुंभ में बेरोकटोक आएंगे श्रद्धालु
सीएम ने कहा कि आजादी का 75 अमृत वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में कार्यक्रम होंगे। अफसरों को 75 दिन के कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि समय पर कार्यक्रम तैयार हो सकें। इसीलिए अफसरों से 75 दिन का वर्क प्लान मांगा गया है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने साफ किया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही कुंभ का आयोजन होगा। गाइड लाइन के अनुरूप ही लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए लोग बेरोकटोक कुंभ में आ सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सचिवालय में वर्चुअल तरीके से मीडिया से बात करते हुए सीएम तीरथ रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। पहले ही स्नान में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर सरकार ने ये दिखाया भी। अब जो तीन मुख्य स्नान होने जा रहे हैं, उसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कुछ अखाड़ों को लेकर जमीन की दिक्कत जरूर थी, उसे भी दूर किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बॉर्डर क्षेत्र से उन्हें स्नान घाट तक ले जाने को बसों की व्यवस्था की जा रही है। बसों की संख्या को अतिरिक्त रूप से बढ़ाया जा रहा है। बार्डर पर मास्क और सेनेटाइजर रखे जाएंगे। ताकि श्रद्धालु इसका इस्तेमाल कर सकें।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को समय पर प्लान भेजने के कारण समय पर वित्तीय स्वीकृतियां न सिर्फ मिली, बल्कि बजट भी जारी हुआ। विकास योजनाओं के लिए 700 करोड़ का बजट जारी हुआ। कुंभ मेले के लिए नमामे गंगे में 158 करोड़ का बजट जारी हुआ। इसके अलावा शौचालय के लिए अलग से बड़ा बजट जारी किया गया।