मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने गेंद के साथ छेड़छाड़ मामलेको लेकर विवाद में आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का समर्थन किया है। उन्होंने आशा जताई कि क्रिकेटर के प्रशंसक उन्हें उनके कृत्य के लिए माफ कर देंगे। स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है।
सिडनी पहुंचने के बाद स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के समक्ष रो पड़े। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी उस हरकत के लिए खेद है। धवन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “स्टीव स्मिथ को माफी मांगते देखना दुखद है। मैं आश्वस्त हूं कि उनके प्रशंसक उन्हें माफ कर देंगे।” उन्होंने कहा, “स्मिथ पश्चाताप से भरे हुए दिख रहे थे। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि वह इस कठिन परीक्षा से एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में निकलेंगे। मैं मानता हूं कि भावनात्मक चोट किसी भी प्रतिबंध से ज्यादा है।”