नई दिल्ली। कांग्रेस देश में ‘अविश्वास और असहिष्णुता’ के माहौल तथा वर्तमान राजनीतिक हालात के विरोध में 29 अप्रैल को रामलीला मैदान में रैली करेगी। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आज बताया कि देश में राजग के चार साल के शासन के बाद ‘समाज का हर वर्ग घुटन महसूस कर रहा है।’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”भय, अविश्वास तथा असहिष्णुता का माहौल हर जगह है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को एक रैली आयोजित करने का निर्णय किया है।’’ गहलोत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का हमेशा से यह मानना रहा है कि लोकतंत्र में राजनीति काफी प्रेम, शांति एवं करूणा से की जाती है जबकि मोदी सरकार देश की लोकतांत्रिक संस्कृति को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा, ”राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद केवल झूठे वादे ही किये जा रहे हैं तथा चार साल में किसी को यह महसूस नहीं हुआ कि अच्छे दिन आ गये हैं।’’