उत्तराखंड में गुरुवार को रिकार्ड 8517 नए कोविड मरीज मिले

उत्तराखंड में गुरुवार को रिकार्ड 8517 नए कोविड मरीज मिले

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में गुरुवार 4548 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार भी तेज हुई है। राज्य का एक भी जिला ऐसा नहीं रहा, जहां गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही हो। देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर के बाद सबसे ज्यादा 847 संक्रमित नैनीताल जिले में मिले हैं।

उत्तराखंड में गुरुवार को रिकार्ड 151 कोविड मरीजों की मौत हो गई। एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 8517 नए मरीज भी मिले हैं। दून में तीन हजार, हरिद्वार और यूएसनगर में एक हजार से अधिक संक्रमित हुए हैं। राज्य के एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 62911 पहुंच गई है।

गुरुवार को उत्तराखंड में 151 मरीजों की मौत हुई। देहरादून जिले में 106 मौतें हुई हैं। दून अस्पताल, कोरोनेशन और एम्स में 16-16 मरीजों की मौत हुई। हिमालयन हॉस्पिटल में 14 और कैलाश अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हुई। पौड़ी में 14, यूएसनगर में 6, नैनीताल में 13, चमोली में एक, चंपावत में छह, हरिद्वार में पांच मौतें हुई हैं।

अल्मोड़ा 229
बागेश्वर 109
चमोली 348
चंपावत 276
देहरादून 3123
हरिद्वार 1045
नैनीताल 847
पौड़ी गढ़वाल 413
पिथौरागढ़ 212
रुद्रप्रयाग 140
टिहरी गढ़वाल 256
यूएसनगर 1130
उत्तरकाशी 389

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *