उत्तराखंड में कोरोना के 83 नए मरीज,13 हजार को मिला कोविशील्ड का सुरक्षा कवच
शनिवार को राज्य भर से 14 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 11 हजार की रिपोर्ट आई और 15 हजार से अधिक की रिपोर्ट आना बाकी है। शनिवार को इलाज के बाद ठीक होने पर 50 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.75 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.05 प्रतिशत रह गई है। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के बाद कुल 1704 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 83 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 98311 हो गई है। जबकि 94430 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और 756 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 35, हरिद्वार में 23, नैनीताल में छह, अल्मोड़ा में सात, चम्पावत में एक, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में एक, यूएस नगर में चार, उत्तरकाशी में दो मरीजों में वायरस का संक्रमण मिला है। बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में ही संक्रमण के मामले सामने नहीं आए।
13 हजार ने लगाया टीका
शनिवार को भी राज्य में 13 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना टीका लगाने वालों की संख्या एक लाख नौ हजार के पार पहुंच गई है। जबकि एक लाख 97 हजार लोगों को टीके की एक डोज लग चुकी है। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि शनिवार होने के बावजूद लोगों में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह रहा। उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में टीकाकरण के लिए बूथ बढ़ाए जा रहे हैं।
शनिवार को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दून अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ही एक सहायता शिविर लगाया। जिसमें यहां आने वाले बुजुर्गों को उन्होंने टीके के प्रति जागरूक किया। कहा कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी भी भ्रम में न पड़े और अपनी बारी आने पर टीका लगवाये। इस दौरान स्थानीय विधायक खजानदास, विपिन खंडूरी, विशाल गुप्ता, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, गोपाल पुरी, गिरीश आनंद आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत ने शनिवार को सीएमआई अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए टीके की डोज लगवाई। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से जंग लड रहा है। उन्होंने कहा कि टीके को लेकर पहले लोगों में भय का माहौल था। लेकिन प्रधानमंत्री के खुद टीकाकरण कराने के बाद अब लोगों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महाराज ने कहा कि पिछले महीने जब देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तो विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि पीएम खुद वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और उनके टीकाकरण के बाद देश के लोगों में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।