उत्तराखंड में कोरोना के 814 नए मामले, अब तक कुल 41777 लोग संक्रमित हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 10636 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 9822 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव है। सभी 13 जनपदों में संक्रमित मरीज मिले हैं। देहरादून में फिर सबसे अधिक 309 लोग कोरोना मामले आए हैं। नैनीताल में 111 व हरिद्वार में 110 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। सुकून इस बात का है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इससे अधिक रही है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 1172 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 41777 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 29 हजार (69.42 फीसद) लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 12072 एक्टिव केस हैं, जबकि 201 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों की दिनोंदिन बढ़ती संख्या के साथ अब स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा भी कुछ हद तक सुकून दे रहा है। अच्छी बात ये है कि एक लंबे अंतराल के बाद रिकवरी दर 70 फीसद के करीब पहुंच गई है। सोमवार को भी देहरादून से 307, हरिद्वार से 272, नैनीताल से 180, ऊधमसिंह नगर से 158, टिहरी से 108, अल्मोड़ा से 37, पौड़ी व पिथौरागढ़ से 31-31, रुद्रप्रयाग से 24, चंपावत से 11, उत्तरकाशी से आठ व चमोली से पांच मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
प्रदेश में न केवल संक्रमितों की संख्या बल्कि मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। चिंताजनक ये है कि मरने वालों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। सिर्फ सितंबर माह में ही अब तक 235 की मौत हो चुकी है। सोमवार को भी 11 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 504 पहुंच गया है।