उत्तराखंड में 208 मरीज मिलने से 8008 हुए संक्रमित
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8008 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा हा है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के दो सौ से अधिक मरीज मिले हैं। प्रदेशभर में आज कोरोना के 208 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा 63 मरीज सामने आए हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 03,चमोली में 01, चंपावत में 10,देहरादून में 48, हरिद्वार में 23,नैनीताल में 10,पौड़ी में 06,पिथौराढ़ में 32,रुद्रप्रयाग में 01,टिहरी में 03 और उत्तरकाशी में 08 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
राहत की बात है 309 मरीजों ने वायरस को मात दे दी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। लेकिन, चिंता की बता है कि प्रदेशभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3028 पहुंच गई है।
चिंता की बात है कि प्रदेशभर में 95 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने वायरस के सामने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में आज 3301सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3964 सैंपलों को टेस्ट के लिए भेजा गया है। वहीं 8149 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।