उत्तराखंड में 800 किलोमीटर सड़कें होंगी डबल लेन, सरपट दौडेंगे वाहन

उत्तराखंड में 800 किलोमीटर सड़कें होंगी डबल लेन, सरपट दौडेंगे वाहन

लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में 500 किमी के करीब राष्ट्रीय राजमार्गों को डबल लेन बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्र की मंजूरी मिलते ही चौड़ीकरण पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

राज्य की सिंगल लेन सड़कों को अब डबल लेन बनाने की तैयारी है। पहले चरण में आठ सौ किमी सड़कों को डबल लेन करने की योजना बनाई गई है। सड़कों की स्थिति अच्छी होने से जहां लोगों का  सफर आसान होगा वहीं, समय भी कम लगेगा।

इसके अलावा सरकार राज्य के अधीन आने वाले प्रमुख स्टेट हाईवे और जिला मार्गों की सूरत बदलने की भी योजना है। इसके लिए तकरीबन तीन सौ किमी सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है।

इसमें से 234 किमी सड़क टिहरी झील के चारों ओर की है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टेट सेक्टर के बजट से इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा।

राज्य में ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ी सड़कें बनने से सफर आसान हो रहा है। इससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में समय की बचत भी हो रही है।

अब अन्य सड़कों के भी डबल लेन होने से सफर आसान होगा। सबसे पहले त्यूणी से मलेथा सड़क को डबल लेन किया जा रहा है। उसके बाद ऋषिकेश-यमकेश्वर रानीखेत सड़क को डबल लेन किया जाएगा।

टिहरी बांध के चारों ओर मौजूदा सड़कों को जोड़कर रिंगरोड बनाने और फिर उसे डबल लेन करने की योजना पर भी सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण के तहत 234 किमी सड़कों को डबल लेन किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 152 करोड़ स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *