71 नए कोरोना मरीज मिलने से 36 सौ के पार हुए संकमित

71 नए कोरोना मरीज मिलने से 36 सौ के पार हुए संकमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को यूएस नगर में 38, देहरादून में सात, नैनीताल में छह, अल्मोडा में दो, चमोली में एक, हरिद्वार में 11, पौड़ी में पांच और टिहरी के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

राज्य में सोमवार को कोरोना के 71 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3608 हो गई है। 70 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जबकि दो मरीजों की मौत भी हो गई।

बुलेटिन के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 55 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जबकि एक संक्रमित की मौत देहरादून जिले में हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 49 पहुंच गया है।

सोमवार को राज्यभर में कुल 70 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए जिससे अभी तक ठीक होकर अस्पताल से घर जाने वाले मरीजों की संख्या 2856 हो गई है।

जबकि 671 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 96123 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिसमें से 84912 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जबकि 4995 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सोमवार को विभिन्न जिलों से कुल 1867 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 377 सैंपल यूएस नगर जिले से भेजे गए हैं।

जबकि देहरादून से 305, पौड़ी और हरिद्वार से 207 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के दोगुना होने की दर 39 दिन चल रही है। जबकि रिकवरी रेट 79 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। संक्रमण दर में और सुधार हुआ है और यह चार प्रतिशत पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *