उत्तराखंड के 50 गांवों के 6804 परिवारों को मिले स्वामित्व कार्ड

उत्तराखंड के 50 गांवों के 6804 परिवारों को मिले स्वामित्व कार्ड

योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम ने कहा कि स्वामित्व कार्ड से गांव के लोगों को संपत्ति पर हक और स्वाभिमान मिलेगा। कार्ड मिलने से गांव के लोग बैंक से आसानी से ऋण ले सकेंगे, अपनी संपत्ति को खरीद और बेच सकेंगे। इससे गांवों के विकास का मजबूत आधार तैयार होगा। अप्रैल में उन्होंने इस योजना की घोषणा की थी। उस समय उन्हें खुद विश्वास नहीं था कि इसमें इतनी प्रगति हो जाएगी। इतने कम समय में आठ राज्यों के 763 गांवों के एक लाख लोगों को यह कार्ड आज दिए जा रहे हैं।

प्रदेश के दो जिलों के 6800 परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में सोमवार को स्वामित्व कार्ड का तोहफा मिला। पीएम ने उत्तराखंड के गांवों की सुंदरता की तारीफ की और प्रदेश सरकार से कहा कि वह होम स्टे की अलग से वेबसाइट बनाए। जिसमें हर होम स्टे का सचित्र विवरण मौजूद हो।

वर्चुअल प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री ने ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले से सीधे जुड़े। उन्होंने पौैड़ी के खिर्सू ब्लाक के गोदा गांव के सुरेश चंद्र से बात की। सुरेश से पीएम ने कहा कि वे प्रदेश सरकार से भी कहेंगे कि होम स्टे की वेबसाइट बनाएं। पीएम ने सुरेश से यह भी पूछा कि स्वामित्व कार्ड का वे किस तरह से उपयोग करेंगे। इस पर सुरेश चंद्र ने कहा कि गांव के लोग पास के पर्यटक स्थल खिर्सू की तरह होम स्टे बनाने की योजना बना रहे हैं।

4529 गांवों के लोगों को मिलेंगे स्वामित्व कार्ड

रविवार को कुल 6800 लोगों को स्वामित्व कार्ड बांटे गए। इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार की योजना हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के सभी गांवों के लोगों को यह कार्ड देनी की है। सचिव राजस्व सुशील कुमार के मुताबिक 456 गांवों में ड्रोन से सर्वे हो चुका है। दिसंबर तक 4529 गांवों मेें ड्रोन सर्वे का लक्ष्य रखा गया है। पहले इस योजना में अल्मोड़ा को जोड़ा गया था। बाद में अल्मोड़ा की जगह हरिद्वार को पायलट योजना में शामिल किया गया। 180 गांवों में अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। 680 गांवों में अधिसूचना जारी हो चुकी है और 1013 गांवों में चूना मार्किंग की गई है। पौड़ी के 3361, हरिद्वार के 602 और ऊधमसिंह नगर के 566 गांवों को इस योजना का इस वित्तीय वर्ष में लाभ मिल जाएगा।

स्वामित्व कार्ड से ये फायदा होगा

– स्वामित्व कार्ड को एक तरह से टाइटल डीड है। गांवों की आबादी क्षेत्र के प्लाट, भवन आदि पर स्वामित्व का स्पष्ट निर्धारण होगा और इससे सीमांकन को लेकर होने वाले विवाद कम हो जाएंगे।
– स्वामित्व कार्ड धारकों को संपत्ति पर बैंक से लोन मिल सकेगा। अभी तक गांवों में यह सुविधा नहीं थी।

ग्राम पंचायत को भी फायदा, बढ़ सकेगी आय

ड्रोन के जरिये तैयार हो रहे नक्शों में गांव की सीमा और गांव में लोगों की संपत्ति का स्पष्ट निर्धारण होगा। इससे पंचायतों को नागरिक सुविधाओं के एवज में शुल्क निर्धारण आसान होगा।

दो जगह आयोजित हुआ समारोह 

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल प्लेटफार्म से गदरपुर का कूल्हा और पौड़ी का गोदा गांव सीधे जुड़ा। कूल्हा गांव में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और गोदा में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी तरह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से इस कार्यक्रम में डिजीटल प्लेटफार्म के जरिये जुड़े।

चयनित किसानों की पीएम से नहीं हो सकी सीधी बात

स्वामित्व योजना के शुभारंभ पर पहुंचे 60 किसानों में से किच्छा के परमजीत सिंह, विजेंद्र सिंह तथा ग्राम मलसा के किसान गज्जन सिंह का नाम पीएम से सीधी बात के लिए पीएमओ कार्यालय भेजा गया था। समयाभाव के कारण इन किसानों की पीएम से सीधी बात नहीं हो सकी। किसान परमजीत सिंह व गज्जन सिंह ने बताया कि पीएम से बात न हो पाने का मलाल तो है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय तक उनका नाम पहुंचने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। केंद्र सरकार की किसान नीति की वह सराहना करते हैं।

गदरपुर के नौ गांवों के 1540 किसानों को मिला योजना का लाभ

रजिस्ट्रार कानूनगो आरके सिंह ने बताया कि गदरपुर ब्लॉक के नौ गांवों के 1547 किसानों के नाम चयनित किए गए थे। इनमें से सात किसानों पर आपत्तियां दर्ज हुईं हैं। ऐसे में 1540 किसानों को स्वामित्व कार्ड दिए जा रहे हैं। इनमें ग्रामसभा खटोला में 249, कूल्हा में 279, ढीमरी ब्लॉक में एक, धनपुर विजयपुर में 575, चरनपुर में 36, मदनापुर में 191, धीमरखेड़ा में 71, नरायनपुर में 91 और मुकंदपुर में 54 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।

विधायक ठुकराल ने 40 किसानों को दिए स्वामित्व पत्र 

विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम हरिपुरा नंबर चार में आयोजित कार्यक्रम में 40 किसानों को स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने हरिपुरा नंबर चार, मुकंदपुर, लंगड़ाभोज, रामकोट नंबर 6, नारायणपुर,  मुकंदपुर डेरा आदि गांवों के तजेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, मदन लाल, त्रिलोक सिंह, हरभजन सिंह, जयमल सिंह, गुरमीत सिंह, अविनाश चंद, अमित कुमार, सुजरीत कुमार, राजेंद्र, गुरनाम, ज्ञानचंद, सुनील कुमार, राजकुमार, प्रीम सिंह बेदी, अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, जगदीश लाल, जसवंत सिंह, सतेंद्र सिंह, गवेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह सहित अन्य 40 लोगों को स्वामित्व पत्र दिए।

विधायक शुक्ला ने 277 लोगों को दिए स्वामित्व पत्र 

विधायक राजेश शुक्ला और एसडीएम विवेक प्रकाश ने ग्राम दोपहरिया में आयोजित कार्यक्रम में 277 परिवारों को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी धर्म के लोगों को मालिकाना हक देने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *