63 शरणार्थी भूमध्य सागर में लापता

त्रिपोली। लीबिया की नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि तट पर एक नौका के डूबने के बाद 63 शरणार्थी लापता हैं। प्रवक्ता ने बचे हुये प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी दी है। जनरल अयूब कासिम ने बताया कि लाइफ जैकेट पहने 41 शरणार्थियों को बचा लिया गया है।

जीवित बचे लोगों के मुताबिक, नौका में 104 लोग सवार थे जो पूर्वी त्रिपोली के गारबोउली में डूब गयी। इन 41 लोगों के अलावा लीबिया की एक तटरक्षक नौका सोमवार को त्रिपोली से उसी इलाके में दो अन्य अभियानों में बचाए गये 54 शिशुओं और 29 महिलाओं सहित 235 शरणार्थियों को लेकर वापस लौटी।

नाव टूटने की हालिया घटना के अलावा शुक्रवार और रविवार के बीच भूमध्य सागर में करीब 170 शरणार्थी लापता हो गये हैं। शुक्रवार को मूमध्य सागर में नौका डूबने से लीबिया के तट पर तीन बच्चों कि मौत हो गई वहीं 100 अभी भी लापता हैं।

गौरतलब है कि यूरोपीय तटों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हजारों अफ्रीकी शरणार्थियों के लिए लीबिया एक प्रमुख पारगमन केन्द्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *