उत्तराखंड में कोरोना के 619 नए मरीजों की पुष्टि
राज्य में 19 अप्रैल से कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला अचानक बढ़ गया था और तब से लेकर अब स्थिति कुछ सामान्य होती नजर आ रही है। हांलांकि हर दिन बुलेटिन में बैकलॉग की मौतों का आंकड़ा जोड़े जाने से छिपाई गई मौतों को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों में खासी कमी दर्ज की गई। पिछले 48 दिनों बाद राज्य में कोरोना के सबसे कम मरीज दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना से 16 मरीजों की मौत हुई। 18 अप्रैल 2021 के बाद राज्य में इतने कम मरीज पहली बार मिले हैं। 18 अप्रैल को राज्य में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद अब शनिवार को 16 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि शनिवार के बुलेटिन में 17 मरीजों की बैकलॉग मौत के आंकड़े भी भेजे गए हैं। इसमें हरिद्वार के अस्पतालों द्वारा छिपाई गई 16 मौतें भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 6664 हो गई है।
राज्य में शनिवार को कोरोना के 619 नए मरीज मिले। राज्य के दो जिलों में नए मिले संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 35 हजार को पार कर गई है। तीन लाख से अधिक मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य के अस्पतालों व आईसोलेशन में अब महज 17 हजार मरीज ही बचे हुए हैं। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से कुल 2531 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत को पार कर गई है। जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत चल रही है।
पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच में मामूली कमी दर्ज की गई है। यदि पिछले तीन दिनों की उससे पहले के दिनों से तुलना की जाए तो जांच में कछ अंतर है। हालांकि इसमें बहुत अधिक गिरावट नहीं है।