उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 61 नए मरीज
रविवार को राज्य के 61 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच हजार के करीब लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और सात हजार की रिपोर्ट आई। जबकि छह हजार के करीब लोग अभी अपने सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर साढ़े चार प्रतिशत रह गई है। जबकि कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1175 रह गई है। राज्य में अभी तक कुल 96129 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है जिसमें से 91966 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। 1644 लोगों की मौत हुई है, 1344 दूसरे राज्यों में चले गए हैं जबकि 1175 का विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 86 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर ग्यारह सौ के करीब रह गई है।
राज्य के सात जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। पर्वतीय जिलों में से सिर्फ रुद्रप्रयाग और चम्पावत में एक एक संक्रमित मिले हैं। जबकि चार मैदानी जिलों में भी संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं। देहरादून जिले में रविवार को महज 28 नए मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10 और यूएस नगर जिले में नौ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
राज्य में कोरोना काल के 46 सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। इस सप्ताह के दौरान महज 482 नए मरीज मिले और इससे दोगुना से अधिक 970 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर भेजे गए। इस सप्ताह के दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले तीन सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है जिससे स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार ने बड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले राज्य में कोरोना जांच की दर भी घट गई है। रविवार को महज पांच हजार लोगों के ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
रविवार को राज्य के विभिन्न बूथों पर 2437 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में कुल टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 31224 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार होने की वजह से राज्य में महज 50 बूथों पर ही टीकाकरण किया गया। सोमवार से अब एक बार फिर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। राज्य में अभी तक देहरादून जिले में सबसे अधिक 6643 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। जबकि सबसे कम 1100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण बागेश्वर जिले में हुआ है।