देहरादून में रोजाना तैयार हो रही 600 पीपीई किट कोरोना से जंग को

24 घंटे में यहां 600 पीपीई किट तैयार होकर उत्तराखंड सहित कई राज्यों को सप्लाई हो रही हैं। कोरोना से जंग के बीच देहरादून की डिफेंस इक्विपर्स कंपनी ने अपना काम ही बदल दिया। पर्वतारोहण, कैंपिंग, ट्रैकिंग, डिजास्टर फोर्स के लिए इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली इस कंपनी ने बड़े पैमाने पर सस्ती और गुणवत्तायुक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स, पीपीई किट तैयार करनी शुरू कर दी है।

-एक कवरऑल विद अटैच हुड
-पांच पेयर गलव्स
-पांच मास्क
-एक आईवियर यानी गॉगल
-पांच डिस्पोजेबल हेड कवर
-एक 100 मिलीलीटर सैनिटाइजर
-एक बायो हाजार्ड बैग
-एक किट बैग नोन वोवन

डिफेंस इक्विपर्स के मालिक अंकित चड्ढ़ा ने बताया कि उनका खास ध्यान इस बात पर भी है कि पीपीई किट पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त हो। लिहाजा, इसमें जो भी गॉगल्स दिए जा रहे हैं, वह अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मैटेरियल यानी एएसटीएम से सर्टिफाइड हैं। इसके अलावा गलव्स भी श्रीलंका से इंपोर्ट किए गए हैं।

देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के अलावा ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में यह पीपीई किट सप्लाई शुरू हो चुकी है। इसके अलावा पंजाब में बठिंडा मिलिट्री कैंट में भी सप्लाई हो रही है। हाल ही में कंपनी को पुणे और बीकानेर से भी ऑर्डर मिले हैं।

डिफेंस इक्विपर्स कंपनी के मालिक अंकित चड्ढ़ा ने बताया कि उन्होंने पीपीई किट की मजबूती और बढ़ाने के लिए एक मिल के साथ मिलकर नया फैब्रिक तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *