उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 60 हजार छात्रों ने लिया दाखिला

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 60 हजार छात्रों ने लिया दाखिला

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि स्नातक में 37535 और परास्नातक में 22333 प्रवेश हो चुके हैं। बताया कि जल्द ही स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया जाएगा। स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित होते ही स्नातकोत्तर स्तर या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में छात्र संख्या बढ़ेगी।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुए नए प्रवेशों से पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 60 हजार लोग रविवार तक दाखिला ले चुके थे। इसमें 18181 संख्या के साथ देहरादून पहले और 14248 संख्या के साथ हल्द्वानी रीजन दूसरे स्थान पर है। विवि में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित है।

बताया कि कुछ छात्र संख्या 90 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं, उन्हें अध्ययन सामग्री वितरित की जा रही है। प्रथम चरण में सेमेस्टर के छात्रों को अध्ययन सामग्री भेजी जा रही है। ऑनलाइन भी लगभग सभी विषयों की अध्ययन सामग्री पीडीएफ, वीडियो के साथ उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *