कुंभ में रेलयात्रियों की सुविधा को हरिद्वार स्टेशन में बनेंगे 56 काउंटर
कुंभ मेले में अब कम समय रह गया है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्यों को तेज कर दिया है। लक्सर-हरिद्वार 27 किमी रेलखंड पर जहां दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, वहीं शहर के बीचोंबीच स्थित टिबड़ी और ज्वालापुर फाटक पर करीब ढाई करोड़ की लागत से अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिसका निर्माण शुरू हो चुका है। एक से डेढ़ महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है। त्योहार के बाद ज्वालापुर फाटक पर भी अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में जहां हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं, वहीं झंडा मेला ग्राउंड पर 56 काउंटर बनाए जा रहे हैं। इनमें पूछताछ, आरक्षित और अनारक्षित काउंटर भी शामिल होंगे।
कुंभ मेले को लेकर एनएसजी टू श्रेणी के हरिद्वार रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है। स्टेशन के मुख्य भवन और प्लेटफार्म की साज-सज्जा कमोबेश पूरी भी हो गई है। मुख्य भवन को जहां फसाड आर्टिटेक्चर के तहत बनाया गया है। वहीं प्लेटफार्म एक पर फाल्स सिंगल कराई गई है। लाइट-पंखे आदि के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा कुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए झंडा मेला ग्राउंड पर 56 काउंटरों की भी व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा परिसर में भीड़भाड़ नियंत्रित करने के लिए पुरुषार्थी मार्केट से मेला प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए परिसर की बाउंड्री के बराकर गलियारा भी बनाया जा रहा है। इससे यात्री पुरुषार्थी मार्केट की ओर से प्रवेश कर गलियारा होते हुए सीधे मेला प्लेटफार्म पहुंच जाएंगे। स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार एमके सिंह का कहना है कि कुंभ के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन को सजाया-संवारा जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को 56 अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य जारी है।
सात एन्क्लोजर (बाड़े) में होंगे 56 काउंटर
मेला ग्राउंड में 56 काउंटर सात बाड़ों में होंगे। प्रत्येक बाड़े में आठ काउंटर होंगे। इनमें पूछताछ, आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर भी होंगे। खास यह कि सातों एन्क्लोजर के अलग-अगल रंग होंगे। कलर कोच से यात्री अपने गंतव्यों को चिह्नित कर वहां से आरक्षित या अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
ज्वालापुर स्टेशन पर होंगे सात एन्क्लोजर
हरिद्वार से सटे ज्वालापुर स्टेशन पर सात एन्क्लोजर होंगे। प्रत्येक में दो-दो काउंटर होंगे। इनमें आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे।
स्टेशन पर पहले से 13 काउंटर
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहले से 13 टिकट काउंटर हैं। इनमें सात आरक्षित और छह अनारक्षित टिकट काउंटर हैं। मेले के दौरान ये काउंटर भी संचालित होंगे।