उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 547 नए मरीज मिले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई
27 हजार सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 32 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है। सोमवार को राज्य के अस्पतालों में भर्ती 323 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96296 हो गई है। जबकि राज्य के अस्पतालों व होम आइसोलेशन में 3201 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को दून अस्पताल में भर्ती एक और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 547 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1729 हो गया है। स्वासथ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 224 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 194, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चम्पावत में एक, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16, यूएस नगर में 51 नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 32 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14 हुई
राज्य में बढ़ते संक्रमण के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में अभी तक कुल 14 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। अकेले देहरादून जिले में 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो और टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.62 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत रह गई है।
दून में एक चार माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे दून अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं उसके मां-पिता का कोरोना सैंपल जांच को भेजा गया है। बाल रोग विभाग के एचओडी बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक और बाल रोग विशेषज्ञ डा. तन्वी सिंह बच्चे का उपचार कर रहे हैं। एचओडी डा. अशोक के मुताबिक विकासनगर के एक गांव का निवासी बच्चा शनिवार को अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती किया गया। उसे निमोनिया की शिकायत थी। इससे पहले मार्च में एम्स में भर्ती रहा है। पारावारिक दिक्कतों से वह ले आए। दिक्कत बढ़ने पर बच्चे को यहां लेकर आये है। बच्चे को जन्मजात बीमारी है, तालू कटा हुआ है, लीवर और स्पलीन बढ़ा हुआ है। पांच दिन का ही रहने के दौरान बच्चे को पीलिया हुआ था। सांस में दिक्कत के चलते कोरोना जांच जरूरी थी। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड में दाखिल करा दिया गया है। मां को साथ में रखा गया है। बच्चे की हालत पहले से ठीक और सामान्य है। मां पिता का कोरोना टेस्ट कराया गया है, रिपोर्ट आनी बाकी है।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को जिले में 224 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, 4236 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। वहीं 12 हजार लोगों ने जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाई।
रेलवे स्टेशन पर पांच, एयरपोर्ट पर एक संक्रमित
रेलवे स्टेशन पर जांच की जिम्मेदारी देख रहे सूरज ने बताया कि शाम तक 649 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से पांच लोग संक्रमित पाए गये हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को कहा गया है। वहीं एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी डा. उज्जवल ने बताया कि दो टीमों ने 67 लोगों की जांच की। जिनमें से दिल्ली से लौटा एक युवक संक्रमित पाया गया है। जिसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।