24 घंटे में 513 कोविड पॉजिटिव और 22 संक्रमितों की मौत
राज्य के अधिकांश जिलों में संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार को राज्य में सबसे अधिक 6 मौतें दून मेडिकल कॉलेज में हुई हैं। जबकि एम्स में चार, महंत इंद्रेश अस्पताल में भी चार मरीजों ने दम तोड़ा है। बुधवार को देहरादून और टिहरी जिले के अस्पतालों से 30 मरीजों की मौत के आंकड़े बैकडेट दे दिए गए। जिससे राज्य में कुल मरने वालों का आंकड़ा 6849 हो गया है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत से अधिक, संक्रमण दर छह प्रतिशत से अधिक चल रही है।
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दस हजार से नीचे आ गई है। इससे राज्य के कोविड अस्पतालों का बोझ लगभग खत्म हो गया है। बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से 3088 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9258 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 513 नए मरीज मिले और 22 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही बैकलॉग की मौतों का आंकड़ों का सिलसिला भी जारी रहा। बुधवार को सबसे अधिक 114 मरीज देहरादून जिले में मिले। जबकि अन्य जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे रहा।
863 पहुंची बैकलॉग मौतों की संख्या
राज्य में कोविड अस्पतालों में मरीजों की मौत के छिपाए गए आंकड़े सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक राज्य में कुल 863 मरीजों की मौत के आंकड़े सरकार को देरी से मिले हैं। यह सिलसिला एक बार पिछले साल अक्तूबर में शुरू हुआ था। उसके बाद इस साल सात मई से शुरू हुआ। पिछले एक महीने में हर दिन बड़ी संख्या में बैकलॉग की मौतें सामने आ रही हैं।