उत्तराखंड में 21 हजार कोरोना सैंपलों से अधिक में 50 पॉजिटिव, एक्टिव केस भी हुए कम
मंगलवार को राज्य भर के अस्पतालों से 22 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 33 मरीज अस्पतालों व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए।
उत्तराखंड में 21 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कोरोना के पचास नए मरीज मिले। मंगलवार को सबसे अधिक नौ मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं जबकि देहरादून और चम्पावत में आठ आठ नए मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जबकि अन्य सभी जिलों में भी दस से कम नए मरीज मिले हैं।
जबकि बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 620 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की कुल दर 5.68 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95. 90 प्रतिशत है। देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर राज्य के हर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से कम है। राज्य में मंगलवार को ब्लैक फंगस के भी दो मरीज मिले हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 548 जबकि मरने वालों की कुल संख्या 119 हो गई है।