जोधपुर। काले हिरण शिकार मामल में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि, सुल्तान को 50 हजार रुपए के मुचलके पर यह जमानत मिली है। जिसके बाद कोर्ट के बाहर और मुंबई में भाईजान के चाहने वाले जश्न मना रहे है। गुरुवार को इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी और 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। जिसके बाद तुरंत ही उनका मेडिकल कराया गया और जोधपुर सेेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा गया।
सलमान खान ने करीब 48 घंटे जेल में गुजारे। इस दौरान वह काफी चिंतित दिखाई दिए। जेल में आते ही उनका बीपी हाई हो गया था, हालांकि आधे घंटे के अंतराल के बाद उनकी हालत में सुधार हो गया था। जेल प्रशासन से जब बातचीत की गई तो सामने आया कि पहले दिन उन्हें खाने में चने की दाल, पत्ता गोभी की सब्जी और रोटियां दी गई थी। वहीं, दूसरे दिन सुबह उन्होंने कैंटीन से दूध और ब्रेड मनाकर खाया था।